कलेक्टर ने ली खाद्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक

उचित मूल्य दुकानों में राशन वितरण के वस्तु स्थिति पर समीक्षा राशन कार्ड को शीघ्र पूर्ण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित

 

द फाँलो न्यूज

सूरजपुर – कलेक्टर रोहित व्यास की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में खाद्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक रखी गई थी। बैठक में खाद्यान्न भंडारण और उचित मूल्य दुकानों में राशन वितरण के वस्तु स्थिति पर समीक्षा की गई। इसके साथ ही उन्होंने सभी खाद्य निरीक्षकों को बचे हुए लोगों के ई केवाईसी पूर्ण करने के निर्देश दिए। राशनकार्ड के नवीनीकरण के संबंध में भी जानकारी ली गई, जिसमें नवीनीकरण के लिए बचे हुए राशन कार्ड को शीघ्र पूर्ण करने के लिए उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में उज्जवला कनेक्शन को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें एजेंसी-वार जो नए कनेक्शन लेने हैं उन पर विशेष फोकस करने के लिए उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया और उसके ई केवाईसी को पूर्ण करने की निर्देश दिए गए ताकि उज्जवला कनेक्शन से जुड़े लोगों को सब्सिडी का लाभ दिया जा सके। इसके साथ ही राशन वितरण के आंकड़े, संबंधित आकड़ों के रिकार्ड ट्रैकिंग पर भी चर्चा की गई और इससे संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए गए। बैठक में फूड कॉर्पाेरेशन ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि से भी चर्चा हुई,चर्चा में नए भंडारण गृह खोलने को लेकर योजनाबद्ध रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में कलेक्टर ने एसडीएम की अध्यक्षता में खाद्य वं वितरण विभाग की बैठक कराने के निर्देश दिए।

Back to top button
error: Content is protected !!