कलेक्टर ने ली निर्माण विभाग की बैठक

 

सूरजपुर – कलेक्टर रोहित व्यास ने आज जिले में चल रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा के लिये संबंधित विभागों की मासिक बैठक रखी थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि लोक हित के निर्माण कार्यो में विभाग विलंब ना करें। सीजीएमएससी के निर्माण कार्य में लेट लतीफी पर कलेक्टर ने उपस्थित अभियंता पर नाराजगी जाहिर की । उन्होंने अभियंता को ठेकेदारों की उपस्थिति में बैठक बुलाने के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही लंबे समय से जिन ठेकेदारों ने कार्य शुरू नहीं किया है उनके विरुद्ध सीजीएमएससी एमडी को प्रस्ताव बनाकर प्रेषित करने की बात कही। निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों मे पाठक कंस्ट्रक्शन भी शामिल है। कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाय, सीएसपीडीसीएल, ब्रिज, नेशनल हाईवे और डब्ल्यूआरडी सहित सभी निर्माण एजेंसी की बैठक ली।जिसमें उन्होंने सभी विभागों में चल रहे प्रत्येक कार्य के स्वीकृति और पूर्णता के बारे में विस्तार से जानकारी ली। विभिन्न विभागों के अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यो को गुणवत्तापूर्ण तरीके से शीघ्र पूर्ण करने के लिए तथा अभियंता से लेकर सब इंजीनियर को नियमित भौतिक परीक्षण करने व सभी निर्माण कार्यों में निर्धारित मापदंड व प्रक्रिया का पालन करने के लिए निर्देशित किया।बैठक में सभी संबंधित विभागों के अभियंता व अधिकारी उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!