कलेक्टर एसपी ने जिला जेल जांजगीर खोखरा का किया औचक निरीक्षण

द फाँलो न्यूज

जेल में सुरक्षा एवं सुविधाओ के संबंध में दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

जांजगीर-चांपा/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा आज जिला जेल जांजगीर खोखरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जेल की सुरक्षा एवं कैदियों को दी जाने वाली सुविधाओ के बारें में जानकारी ली। कलेक्टर ने जेलर से कैदियों की संख्या, दिनचर्या, उनके भोजन व्यवस्था, जेल परिसर की साफ सफाई, चिकित्सा सुविधाओं सहित अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर एवं एसपी ने हर बैरक कक्षों का निरीक्षण कर कैदियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने जेल अधिकारियों को जेल की सुरक्षा व्यवस्था, जेल में संचालित होने वाले गतिविधियों, कैदियों को दी जा रही स्वास्थ्य सविधाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनील सोनी, एसडीएम जांजगीर ज्ञानेन्द्र सिंह, तहसीलदार पवन कोसमा, जेलर सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
स/क्र

Back to top button
error: Content is protected !!