सूरजपुर। कलेक्टर एस. जयवर्धन की अध्यक्षता में आज सीएसआर मद अंतर्गत क्रियान्वित हो रहे निर्माण कार्य की समीक्षा हेतु बैठक जिला संयुक्त कार्यालय के सभा कक्ष में रखी गई थी। जिसमें निर्माण कार्यो की जानकारी के साथ संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में निर्माण कार्य की अद्यतन व कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत हो रहे विभिन्न जनोपयोगी कार्यो पर चर्चा की गई। इस अवसर पर कलेक्टर ने शिक्षा स्वास्थ्य व कुपोषण जैसे क्षेत्र पर प्राथमिकता देने की बात कही।
इसके साथ ही सीएसआर मद के कार्य शासकीय मापदंड के अनुरूप कराये जायें इस हेतु कलेक्टर द्वारा उपस्थित संबंधित अधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती चांदनी कवंर, कार्यपालन अभियंता, जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा वं स्वास्थ्य अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी महिला वं बाल विकास, क्रेडा, खेल अधिकारी, प्राचार्य, जनपद सीईओ सूरजपुर, रामानुजनगर वं भैयाथान, एसईसीएल के संबंधित अधिकारी व अन्य उपस्थित थे।