सेन्दुरी में सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों की कलेक्टर ने की समीक्षा

क्लस्टर मे शामिल गांव द्वारा 2719 आवेदन के विरुद्ध 1658 आवेदनों का किया जा चुका है निराकरण

  1. सूरजपुर। जनपद पंचायत रामानुजनगर के ग्राम सेन्दुरी में पहुंचा प्रशासनिक अमला। सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों के गुणवत्तापूर्ण निराकरण के संबंध में कलेक्टर  एस.जयवर्धन द्वारा की गई समीक्षा। ग्राम पंचायत भवन सेन्दुरी मे सर्व विभाग प्रमुखों की उपस्थिति में विभागवार सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदन और मांग का एक एक कर अवलोकन किया गया और मौके पर ही आवेदन और मांग की प्रकृति के अनुरूप निराकरण हेतु मार्गदर्शन देते हुए समाधान किया गया। आज की समीक्षा में विभिन्न ग्राम पंचायतों का क्लस्टर सेन्दुरी अंतर्गत बनाकर समीक्षा किया गया था। जिसमें पटना, साल्ही, आमगांव, जगरनाथपुर, राजापुर, सेन्दुरी, सागरपुर, कोट, गोपीपुर, चंद्रपुर, तेलसरा, रामपुर, परशुरामपुर, पम्पापुर, सोनपुर इत्यादि ग्राम शामिल थे।
  2. क्लस्टर अंतर्गत आने वाले गांव द्वारा 2719 आवेदन किये गये थे , जिनमे से 1658 आवेदन का निराकरण हो चुका है। इस समीक्षा से इन सभी 15 गांव के आवेदकों के आवेदन का निराकरण गुणवत्तापूर्ण हो इस पर विशेष बल दिया गया और बचे हुए शेष आवेदनों पर भी शीघ्र निराकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। कलेक्टर ने राजस्व संबंधित आवेदनों को प्राथमिकता देने की बात कही, इसके साथ ही अविवादित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश राजस्व अमले को दिये। इसके साथ ही राशन कार्ड, बिजली से संबंधित आवेदनों पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित आवेदन के लिए एक नियत तिथि पर शिविर लगाने के निर्देश दिये गये।

    समीक्षा में डीएफओ पंकज कमल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, एसडीएम अजय मोडियम, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती चांदनी कंवर, सर्व जिला अधिकारी वं रामानुजनगर के खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

  3. कमजोर प्रदर्शन पर 6 विभागों को नोटिस
  4. जिले में सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान के दौरान जनता से प्राप्त शिकायतों के प्रभावी निराकरण में लापरवाही बरतने वाले 06 विभागों को, कलेक्टर एस. जयवर्धन ने नाराजगी जाहिर करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
  5. कलेक्टर जयवर्धन ने स्पष्ट किया कि अभियान का उद्देश्य आमजन की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान करना है। उन्होंने कहा कि जिन विभागों ने प्राप्त शिकायतों पर समय सीमा में कार्रवाई नहीं की या निराकरण की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं रही, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
  6. 190 ग्रामीणों को मनरेगा जॉब कार्ड वितरित
  7. सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत सूरजपुर जिला प्रशासन द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में उल्लेखनीय पहल की जा रही है। इसी क्रम में जिले के 190 पात्र ग्रामीण हितग्राहियों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के अंतर्गत जॉब कार्ड प्रदान किए गए हैं।
  8. सुशासन तिहार के दौरान जिले की विभिन्न विकासखंडों की ग्राम पंचायतों के निवासियों द्वारा मनरेगा जॉब कार्ड हेतु आवेदन प्रस्तुत किए गए थे। इन आवेदनों पर जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों की मांगों को प्राथमिकता दी और पात्र हितग्राहियों को समयबद्ध ढंग से जॉब कार्ड वितरित किए।
  9. जिला पंचायत सूरजपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जनपद पंचायतवार ओड़गी में 13, प्रतापपुर में 23, प्रेमनगर में 10, भैयाथान में 16, रामानुजनगर में 66 तथा सूरजपुर में 62 हितग्राहियों को जॉब कार्ड प्रदान किए गए। डोर-टू-डोर जाकर जॉब कार्ड का वितरण कर रही टीमों ने यह सुनिश्चित किया कि कोई भी पात्र हितग्राही योजना से वंचित न रहे।
  10. जिले भर में लगेंगे 61 शिविर
  11. आम जनता की समस्याओं और शिकायतों का त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देशन में जिले में सुशासन तिहार 2025 के तृतीय चरण का आयोजन 5 मई से 31 मई तक किया जा रहा है। इस दौरान जिले के 6 विकासखंडों एवं 7 नगरीय निकायों में कुल 61 शिविर आयोजित किए जाएंगे।
  12. कलेक्टर जयवर्धन ने शिविरों के प्रभावी संचालन हेतु अधिकारियों को विशेष निर्देश देते हुए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति भी की है, जिससे शिविरों में आने वाले जनसामान्य के मामलों का तत्काल निराकरण किया जा सके।
  13. विकासखंडवार शिविरों का विवरण
  14. जिले के सभी 06 ब्लाकों में कुल 34 समाधान शिविर लागाये जायेगें। जिसके अंतर्गत प्रतापपुर ब्लाक के पंचायत भवन गोविंदपुर में 05 मई, पंचायत भवन चंदौरा में 07 मई, पंचायत भवन खोरमा में 14 मई, पंचायत भवन टुकुडांड में 16 मई, पंचायत भवन खडगवांकला में 21 मई, पंचायत भवन दुरती में 24 मई को शिविर लगाये जायेगा। इसके साथ ही ओड़गी ब्लाक के ग्राम पंचायत पंचायत भवन बिहारपुर में 05 मई, खेल मैदान मोहरसोप में 09 मई, स्टेडियम ग्राउण्ड करौटी-बी में 14 मई, खेल मैदान खोंड़ में 19 मई, ग्राम पंचायत भवन के सामने कुदरगढ़ में 23 मई, स्टेडियम ग्राउण्ड कालामांजन में 27 मई को शिविर का आयोजन किया जाना है। प्रेमनगर ब्लाक के नवापाराकला में 09 मई, केदारपुर में 15 मई, उमेेश्वरपुर में 20 मई, चंदन नगर में 28 मई को शिविर का आयोजन होगा। रामानुजनगर ब्लाक के हाई स्कूल परिसर गणेशपुर में 05 मई, दुर्गा पंडाल सेंदुरी में 09 मई, दुर्गा पंडाल मांजा मे 16 मई, मंगल भवन रामानुजनगर में 21 मई, स्टेडियम ग्राउंड देवनगर मे 27 मई को शिविर का आयोजन किया जाना है। सूरजपुर ब्लाक के पंचायत भवन के पास जयनगर में 05 मई, हाई स्कूल परिसर बसदेई मे 11 मई, सामुदायिक भवन आम बगीचा के पास रामनगर में 15 मई, बाजार के पास लटोरी में 16 मई, वन विभाग डिपो के पास कल्याणपुर में 21 मई, बाजार के पास केतका में 25 मई, स्टेडियम ग्राउंड के पास कन्दरई मे 29 मई, पंचायत भवन के सामने बतरा 07 मई, बाजार परिसर शिवप्रसादनगर में 13 मई को शिविर का आयोजन किया जायेगा। भैयाथान ब्लाक के मिनी स्टेडियम ग्राउंड बरपारा में 16 मई, शा.उ.मा.वि. सलका में 22 मई, हाई स्कूल ग्राउण्ड बड़सरा में 26 मई, शा.उ.मा.वि. भैयाथान ग्राउंड में 30 मई को शिविर का आयोजन किया जाएगा।
  15. नगरीय निकायों में 27 समाधान शिविर
  16. जिले के सभी 07 नगरीय निकायों में 27 समाधान शिविर लगाई जायेगी। जिसके अंतर्गत सूरजपुर के मंगल भवन श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड क्र.-04 में 06 मई, प्राथमिक शाला भैयाथान रोड सूरजपुर वार्ड क्र.-06 में 09 मई, मंगल भवन सूरजपुर वार्ड क्र.-09 में 13 मई, मंगल भवन वार्ड क्र.-12 में 15 मई, प्राथमिक शाला मानपुर वार्ड क्र.-13 में 19 मई, रंगमंच मैदान वार्ड क्र.-16 में 22 मई, पूर्व माध्यमिक शाला बड़कापारा वार्ड क्र.-17 में 26 मई को शिविर का आयोजन किया जायेगा। भटगावं के सांस्कृतिक भवन बांधपारा वार्ड क्र.- 02 में 07 मई, सांस्कृतिक भवन भटगांव वार्ड क्र.- 06 में 13 मई, नगर पंचायत कार्यालय वार्ड क्र.-09 मंे 21 मई को शिविर का आयोजन किया जायेगा।शिवनंदनपुर के नगर पंचायत कार्यालय भवन शिवनंदनपुर में 04 मई, आंगनबाडी भवन शांतिनगर में 09 मई, दुर्गा पंण्डाल डी.एम.क्यू. कॉलोनी शिवनंदनपुर में 10 मई, आंगनबाड़ी केंद्र तालाबपारा में 11 मई को शिविर का आयोजन किया जायेगा।
  17. प्रेमनगर के मंगल भवन में 16 मई, सांस्कृतिक भवन में 23 मई को शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्रतापपुर के सांस्कृतिक भवन वार्ड क्र.-03 में 09 मई, नगर पंचायत भवन के पास 16 मई, सबीना सदन के सामने वार्ड क्र.-07 में 23 मई, वार्ड क्र.-14 प्रा.शा. के पास शांति नगर में 30 मई को शिविर का आयोजन किया जाना है।
  18. विश्रामपुर के सामुदायिक भवन आजाद, ग्राउंड के पास वार्ड क्र.- 05 में 14 मई, ग्लोबल स्कूल समीप वार्ड क्र.- 10 में 21 मई, जरही के नगर पंचायत कार्यालय वार्ड क्र.-03 में 07 मई, प्रा.शा. छुहीपारा वार्ड क्र.-10 में 13 मई एवं सांस्कृतिक भवन जरही के वार्ड क्र.- 12 में 21 मई को शिविर का आयोजन किया जाएगा।
Back to top button
error: Content is protected !!