कलेक्टर ने किया गणेशपुर कलस्टर रामानुजनगर के सुशासन तिहार के आवेदनों की समीक्षा

सूरजपुर।कलेक्टर एस. जयवर्धन द्वारा आज गणेशपुर कलस्टर रामानुजनगर के सुशासन तिहार के आवेदनों की समीक्षा वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से की गई। गणेशपुर कलस्टर अंतर्गत बरसपुर, पवनपुर, रामतिर्थ, हनुमानगढ़, पंचवटी, रामेश्वरम, मदनपुर, अर्जुनपुर, जगतपुर, मकरबंधा, परमेश्वरपुर, द्वारिकापुर, छिंदिया, अक्षयपुर ग्राम पंचायत शामिल है। इस कलस्टर के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण हेतु कलेक्टर द्वारा संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। प्राप्त 2427 आवेदनों में 1697 आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है अन्य शेष लंबित मांग व शिकायत पर भी शीघ्र कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!