जनदर्शन में कलेक्टर ने 10 वर्षीय दिव्यांग प्रिंस को प्रदाय किया व्हीलचेयर

सूरजपुर जनदर्शन के माध्यम से आम जनता से कलेक्टर इफ्फत आरा ने रूबरू होकर दूरस्थ क्षेत्रों से आए आम लोगों की समस्याओं और शिकायतों से संबंधित 82 आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुना। उन्होंने विकासखंड ओड़गी ग्राम पकनी से आए दिव्यांग प्रिंस कुमार के परिजन के आवेदन का अवलोकन किया एवं समाज कल्याण विभाग को तत्काल कार्रवाई कर निराकरण करने के निर्देश दिए समाज कल्याण विभाग ने आवेदन पर तत्काल कार्रवाई किया।कलेक्टर इफ्फत आरा दिव्यांग प्रिंस कुमार को व्हीलचेयर प्रदाय किया। परिजन ने कलेक्टर एवं विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया।आज जनदर्शन में वन अधिकार पत्र, आरबीसी 6-4, ऋण पुस्तिका, अनुकंपा नियुक्ति, राजस्व विभाग अंतर्गत सीमांकन, में नामांतरण, बटवारा, त्रुटि सुधार, जमीन विवाद जैसे आवेदन प्राप्त हुए उन्होंने राजस्व अमला को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर निराकरण करने के निर्देश दिए है। सूरजपुर वार्ड क्रमांक 2 में संचालित शासकीय देशी-विदेशी मदिरा दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित करने के लिए आवेदन प्राप्त हुए। उन्होंने पुलिस विभाग को गस्त लगाने के निर्देश दिए। जनदर्शन में राशन कार्ड, बेजा कब्जा, त्रुटि सुधार, मजदूरी भुगतान, नक्शा दुरुस्तीकरण, सड़क निर्माण, नामांतरण संशोधन, श्रमिक पंजीयन, फर्जी पट्टा निरस्तीकरण, जैसे आवेदन भी प्राप्त हुए। आवेदन का अवलोकन कर पात्रता अनुसार निराकरण करने निर्देशित किया।इस दौरान डीएफओ संजय यादव, जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम, संयुक्त कलेक्टर डॉ. प्रियंका वर्मा, एसडीएम रवि सिंह, सागर सिंह राज, उत्तम रजक, दीपिका नेताम, एसपी कार्यालय डीएसपी नंदनी ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर नंदजी पांडे, एवं विभाग के समस्त अधिकारी उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!