लोक स्वा.यां., ज. सं. व क्रेडा विभाग की कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक

सूरजपुर। कलेक्टर एस जयवर्धन द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन विभाग व क्रेडा की मासिक समीक्षा बैठक जिला संयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में ली गई। जिसमें उन्होंने जल जीवन मिशन अंतर्गत परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कैलेण्डर आधारित कार्य योजना बनाकर प्रगतिरत कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये।बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माणाधीन योजनाओं को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करें और गुणवत्ता में कोई समझौता न हो। उन्होंने पाइपलाइन बिछाने, पानी टंकी निर्माण तथा परियोजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। हर घर जल योजना अंतर्गत शत प्रतिशत रूप में जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने क्रेडा विभाग के अधिकारी को जल जीवन मिशन अंतर्गत लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बैठक में जल संसाधन विभाग के कार्यों की भी गहन समीक्षा की गई। उन्होंने विभाग अंतर्गत प्रगतिरत कार्यों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने जलाशय योजनाओं के उद्देश्यों को जनहित में शीघ्र पूर्ण करने के लिए निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। मासिक बैठक के दौरान सभी संबंधित विभाग के अधिकारी वं अभियंता सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।