कलेक्टर ने किया संयुक्त जिला कार्यालय का निरीक्षण

सूरजपुर। कलेक्टर एस. जयवर्धन ने आज संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में स्थित विभिन्न विभागीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर के प्रथम तल और भूतल में स्थित कार्यालयों का क्रमवार निरीक्षण किया। उन्होने एनआईसी कक्ष, खाद्य शाखा,जनसंपर्क,सांख्यिकी, सहायक आयुक्त कार्यालय, खनिज, महिला वं बाल विकास विभाग,आबकारी,शिक्षा, निर्वाचन,पालना घर,समग्र शिक्षा,श्रम विभाग, नाजिर शाखा,जन शिकायत कक्ष,भू-अभिलेख शाखा का अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर ने कार्यालयीन व्यवस्थाओं एवं साफ-सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने सभी कार्यालयों में निर्धारित समय पर पहुंचकर शासकीय दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश मौके पर मौजूद अधिकारी-कर्मचारियों को दिये।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी कार्यालयों में स्थापना, बजट, वित्त व आवक जावक से संबंधित फाइलों का बेहतर संधारण करने की बात कही। इसके साथ ही कार्यालय में नियमित साफ-सफाई व्यवस्था हेतु भी निर्देशित किया।
कलेक्टर ने जिला रजिस्ट्रार कार्यालय जन्म-मृत्यु को जन्म वं मृत्यु प्रमाण पत्र रिकॉर्ड के उचित संधारण के निर्देश दिए। वहीं नकल प्रकोष्ठ शाखा में आवेदकों को निर्धारित समय सीमा पर नकल की प्रति उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
इस दौरान संयुक्त कलेक्टर पुष्पेंद्र शर्मा वं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।