कलेक्टर ने केशवनगर के रिपा अंतर्गत किए जा रहे कार्यों का किया निरीक्षण

विभिन्न गतिविधियों के लिए किए जा रहे कार्यों को पूर्ण करने निर्माण कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

सूरजपुर, कलेक्टर इफ्फत आरा ने सूरजपुर विकासखंड के ग्राम केशवनगर में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रिपा) अंतर्गत चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रिपा अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के लिए निर्माण कार्यों को समय अवधि में पूर्ण करने कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने रिपा में विभिन्न आजीविका मूलक गतिविधि के संचालन हेतु मशीन यूनिट स्थापना कार्य को भी निर्धारित गाईडलाईन के अनुसार शीघ्र स्थापित करने, पेयजल, शौचालय, विद्युतीकरण की व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रिपा शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। राज्य शासन के मंशानुरूप ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने और महिलाओं एवं युवाओं को गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराकर उन्हें,।

आत्मनिर्भर बनाने के लिए जिले के सभी विकास खंडों में दो दो रिपा का स्थापना किया जा रहा है। विभिन्न गतिविधियों के लिए निर्माण किए जा रहे शेड कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।ग्राम पंचायत केशवनगर रिपा में चैन लिंक फेंसिंग, तार जाली, पोल निर्माण, पेवर ब्लॉक, गोबर पेंट, पेपर कप, हथकरघा यूनिट, पेपर बैग निर्माण का कार्य किया जाना प्रस्तावित है।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम, जनपद पंचायत सीईओ डॉ. आकांक्षा त्रिपाठी, मनरेगा एपीओ डॉ. के एम पाठक सहित संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!