नगरीय क्षेत्र का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

नगर पालिका जिम,नेहरू पार्क, बड़कापारा बाजार,पुराना बस स्टैंड, एसएलआरएम सेंटर, कृष्ण कुंज वं तालाबों का किया निरीक्षण..नियमित सफाई के लिए दिये आवश्यक दिशा निर्देश

सूरजपुर – कलेक्टर रोहित व्यास ने आज सूरजपुर नगरीय क्षेत्र का सघन निरीक्षण किया। नगरीय निकाय के संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में उन्होंने जिले के महत्वपूर्ण स्थानों का एक-एक कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था पर विशेष रूप से फोकस करने की बात कही। उन्होंने नगर पालिका परिषद सीएमओ को सफाई प्रबंधन पुख्ता करने के लिए, सफाई कर्मचारियों के रोटेशन निर्धारित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही नियमित रूप से सफाई का कार्य किया जा रहा है कि नहीं इसकी नियमित मॉनिटरिंग करने की बात कही। उन्होंने सफाई कर्मचारियों के ड्यूटी ऑर्डर की सूची निर्मित कर इसे शक्ति के साथ लागू करने के निर्देश उपस्थित संबंधित अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने क्रमवार नगर पालिका जिम, नेहरू पार्क, बड़कापारा बाजार, पुराना बस स्टैंड, एसएलआरएम सेंटर, कृष्ण कुंज वं चम्बोती तालाब ,बड़ा तालाब, दुल्ही तालाब इत्यादि का निरीक्षण किया। सबसे पहले उनके द्वारा नगर पालिका जिम का निरीक्षण किया गया, जहां उन्होंने जिम के प्रबंधन को बेहतर करने वं वहां सीसीटीवी कैमरा और क्रॉस वेंटिलेशन की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी तालाबों के सफाई के लिए भी नगर पालिका परिषद की सीएमओ को निर्देशित किया। इसके साथ ही नगरीय क्षेत्र के सतत विकास की दिशा में कार्य करने के लिए उन्होंने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Back to top button
error: Content is protected !!