कलेक्टर ने किया कलेक्ट्रेट कार्यालय का निरीक्षण

सूरजपुर,।नव नियुक्त कलेक्टर संजय अग्रवाल ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात कलेक्टर कार्यालय के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने खनिज विभाग से लंबित प्रकरणों की जानकारी ली तथा जिले संचालित विभिन्न खनन इकाई के बारे में पूछा। खाद्य विभाग राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया तथा लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। शिक्षा विभाग से कार्य विभाजनक की जानकारी ली। राजस्व भू अभिलेख विभाग से रिकार्ड दुरस्तीकरण तथा आबादी भूमि की सर्वे की जानकारी लेते हुए सत्यापन के लिए ग्राम सभा से प्रस्ताव पारित करवाना सुनिश्चित के लिए निर्देशित किया। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग सहित कलेक्ट्रेट के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने शासन के निर्देशानुसार निर्धारित समय अवधि में कार्यालय में उपस्थित रह कार्य संपादित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारी कर्मचारी को कार्यालय का साफ-सफाई रखने, टेबल कुर्सी एवं अभिलेखों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए।

Back to top button
error: Content is protected !!