कलेक्टर ने कुदरगढ़ परिक्षेत्र का किया निरीक्षण

सूरजपुर आज कलेक्टर रोहित व्यास बागेश्वरी देवी लोक न्यास ट्रस्ट की बैठक में पहुचे थे। इसके पूर्व उन्होंने अधिष्ठात्री देवी मां बागेश्वरी का दर्शन भी किया। उन्होंने कुदरगढ़ में प्रस्तावित “रोप वे” के संबंध में संबंधित अधिकारियों से जानकारी मांगी और देवी मां बागेश्वरी दर्शन स्थल के समीप से ड्रोन के माध्यम से आसपास के परिक्षेत्र का अवलोकन भी किया ताकि कुदरगढ़ की भौगोलिक संरचना को बेहतर तरीके से समझकर और बेहतर विकास कार्य किया जा सके। उन्होंने क्षेत्र में होने वाले सड़क निर्माण कार्य और अन्य विकास कार्यो का अवलोकन भी किया।
जिसमें मंदिर के पास भैंसा घाट का तालाब और मंदिर परिक्षेत्र में लगने वाली दुकान और पार्किंग स्थल शामिल थे।