सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लटोरी का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मीटिंग हॉल में सेक्टर सुपरवाइजर, फैसिलिटी इंचार्ज व लैब टेक्नीशियन की ली गई समीक्षा बैठक

द फाँलो न्यूज सूरजपुर
स्टाफ के नियमित उपस्थिति व कार्यक्षेत्र में दक्षता बढ़ाने के लिए फैसिलिटी केंद्र में लगाये जाएंगे बायोमेट्रिक
सूरजपुर 05 जून 2024 कलेक्टर रोहित व्यास द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लटोरी का निरीक्षण किया गया।जहां स्वास्थ्य सेवा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए कलेक्टर ने उपस्थित सीएमएचओ,डीपीएम और बीएमओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने दवाई काउंटर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राप्त होने वाली दवाइयां की सूची लगवाने के लिये निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के विभिन्न वार्ड का क्रमवार निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के निर्देश किये।इसके पश्चात कलेक्टर द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वेटिंग रूम में हेल्थ सुपरवाईजर, फैसिलिटी इंचार्ज का सुपरवाईजर की समीक्षा बैठक रखी गई थी, जिसमें सिकल सेल,एएनसी,हाई रिस्क प्रेगनेंसी आईडेंटिफिकेशन,टीकाकरण,फैमिली प्लानिंग अंतरा, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम,एनीमिया मुक्त, मेंटल ईलनेस ओपीडी एनएमएचपी, एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम, एनसीडी, एनवीबीडीसीपी, एनटीईपी को लेकर चर्चा की गई। स्क्रीनिंग को लेकर निम्न स्तर का प्रदर्शन करने वाले केंद्र पर कलेक्टर ने नाराज़गी जाहिर की। उन्होंने उपस्थित संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि स्क्रीनिंग के लेवल को इंप्रूव करें ताकि ज्यादा से ज्यादा वास्तविक टेस्ट के आकड़े प्राप्त हो सकें। उन्होंने अजबनगर व कल्याणपुर मंे बायोमेट्रिक सिस्टम लगवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया ताकि इन केंद्र अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति नियमित हो व कार्य की दक्षता को बढ़ाया जा सके। सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र के प्रांगण में कलेक्टर द्वारा पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण किया गया। साथ ही पर्यावरण दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में कलेक्टर द्वारा कटहल पौधे का रोपण किया गया। इस अवसर पर सीएमएचओ आर. एस. सिंह,डीपीएम प्रिंस जायसवाल व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।