सुशासन तिहार के सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर ने दिए गये आवश्यक दिशा निर्देश

बोले-आमजन की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करना प्राथमिकता

सूरजपुर।कलेक्टर एस.जयवर्धन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में समय सीमा की बैठक रखी गई थी। जिसमें कलेक्टर द्वारा सुशासन तिहार 2025 के सफल क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश उपस्थित संबंधित अधिकारियों को दिए गये। उन्होंने स्पष्ट किया कि सुशासन तिहार को तीन चरणों में सुव्यवस्थित व योजनाबद्ध तरीके से मूर्त रूप देना है, ताकि शासन की मंशानुरूप आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित किया जा सके। इसके साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा और विकास कार्यों मे सकारात्मक गति ला जायी सके इसके लिये सुनियोजित तरीके से सुशासन तिहार के करवाने के निर्देश दिए गए।सुशासन तिहार का तीन चरणों में होगा आयोजन-इस विशेष तिहार का पहला चरण “आवेदन संग्रहण” का है, जो कल 8 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक चलेगा। इसमें ग्राम पंचायत मुख्यालयों, नगरीय निकाय कार्यालयों, हाट-बाजारों और कॉमन सर्विस सेंटरों पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जनसामान्य से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। प्रत्येक स्थल पर समाधान पेटियाँ लगाई जाएंगी, ताकि नागरिक बिना संकोच अपनी समस्या लिखकर उसमें डाल सकें। दूसरे चरण में समाधान की प्रक्रिया शुरू होगी, जो एक माह तक चलेगी। प्राप्त आवेदनों को स्कैन कर ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा, जिनका एक विशिष्ट कोड के साथ पावती प्रदान की जायेगा। उसके बाद संबंधित विभागों को आवेदन भेजे जाएंगे और एक माह के भीतर समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित किया जायेगा । तीसरे और अंतिम चरण समाधान शिविरों का है, जो  5 मई से 31 मई 2025 तक आयोजित किया जायेगा। प्रत्येक 6 से 15 पंचायतों के मध्य ये शिविर आयोजित होंगे, जहां अधिकारियों की उपस्थिति में मौके पर ही समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। नगरीय निकायों में भी इसी प्रकार के शिविर लगाए जाएंगे, जिससे शहरों के नागरिक भी इस पहल का लाभ उठा सकें। इसके साथ ही समय सीमा की बैठक में उन्होंने बढ़ते तापमान को देखते हुए पेय व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु महत्वपूर्ण निर्देश दिए। नगर पालिका परिषद  और नगर पंचायत के सीएमओ को उनके संबंधित क्षेत्र में स्थान चिन्हित कर प्याऊ व्यवस्था भी सुनिश्चित करने की बात कही।बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई और लंबित प्रकरणों के शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, अपर कलेक्टर जगन्नाथ वर्मा, सर्व एसडीएम व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!