मूकबधिर दिव्यांग को कलेक्टर ने दिया श्रवण यंत्र

द फाँलो न्यूज

सूरजपुर/ राकेश कुमार साहू निवासी ग्राम पंचायत चन्दरपुर जनपद पंचायत सूरजपुर जो कि एक श्रवण बाधित व मूक बधिर दिव्यांग है। जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में समाज कल्याण द्वारा कुछ दिन पूर्व शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें परीक्षण के दौरान राकेश को दिव्यांग के रूप में चिन्हित किया गया, और सूरजपुर के मंगल भवन में प्रमाण पत्र मुहैया कराया गया था। जीवन यापन के लिए दिव्यांग द्वारा राज मिस्त्री का कार्य किया जाता है। जिसमें दैनिक कार्यों और जीवन निवर्हन में राकेष को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसे संज्ञान में लेते हुए समाज कल्याण विभाग द्वारा उसका चयन श्रवण यंत्र के लिए किया गया था। जिले आज कलेक्टर द्वारा कार्यालय कक्ष में प्रदाय किया गया। इसके मिलने से निःसंदेह राकेश के जीवनशैली व कार्यशैली में गति आऐगी।

हितग्राही राकेश कुमार साहू ने श्रवण यंत्र प्राप्त कर बहुत ही प्रसन्न हुआ और कलेक्टर एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

Back to top button
error: Content is protected !!