अखिल भारतीय बिंझिया समाज’ के कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर

द फाँलो न्यूज

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उपस्थित अधिकारियों को कलेक्टर ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश

सूरजपुर /०५ जनवरी २०२४/ अधिकार वंचित आदिवासी संघर्ष समिति द्वारा ०९ जनवरी “अखिल भारतीय बिंझिया समाज” का महासम्मेलन किया जाना है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे। आयोजन के पूर्व की तैयारी का जायजा लेने के लिए जिले के नवपदस्थ कलेक्टर रोहित व्यास कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने उपस्थित अधिकारीगण को कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने हेलीपैड और कार्यक्रम के लिए बने मंच का अवलोकन भी किया।

कार्यक्रम ग्राम जमदेई, जयनगर क्षेत्र, जिला-सूरजपुर में आयोजित होना है, इस अवसर पर एसपी आई. कल्याण ऐलिसेला,डीएफओ

पंकज कमल, जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम,एसडीएम सूरजपुर लक्ष्मण तिवारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!