हर्रा टिकरा में स्वच्छता ही सेवा अभियान की हुई शुरुआत

सूरजपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान को नया आयाम देने जा रहे है, यह अभियान 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलेगा। इस वर्ष यह अभियान को सफाई तक सीमित न रखकर इसे खेल स्वच्छता से भी जोड़ना हैं। इसका उद्देश्य है कि हर व्यक्ति विशेषकर युवा और खिलाड़ी इस आंदोलन का हिस्सा बनें। खेल जहां हमें शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाते है, वही स्वच्छता हमें स्वस्थ्य और सुदंर जीवन प्रदान करता है। इस स्वच्छता सेवा-2025 अभियान को 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक अपने खेल मैदान में व्यापक अभियान चलाकर सभी खिलाड़ियों अपने खेल संघ और खेल से जूडे अन्य संगठनों से विशेष रूप से अपिल करने स्वच्छता अभियान में शामिल होने और समस्त खेल परिसर को स्वच्छता हेतु स्वयं और समाज को प्रेरित करने इस अभियान को चलाया जा रहा है,जो छत्तीसगढ़ को देश में खेल के क्षेत्र में अग्रिम राज्यों में से एक बनाया जा सकें।

Back to top button
error: Content is protected !!