स्वच्छता पखवाड़ा: नपा ने किया सफाई मित्र सुरक्षा शिविर और जन सुविधा कैम्प का आयोजन

 

द फाँलो न्यूज सूरजपुर

सुरजपुर इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 के तहत नगर पालिका परिषद सूरजपुर के द्वारा मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा में आज सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल एवं स्वच्छता कैप्टन प्रवेश गोयल की उपस्थिति में किया गया है जिसमें सभी स्वच्छता कर्मी, मितानिन, स्वच्छता कमांडर समेत विभिन्न हितग्राहियों एवं उनके परिवार जनों के लिए स्वास्थ्य प्रशिक्षण एवं उपचार हेतु मोबाइल मेडिकल यूनिट, शासन के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित करने हेतु विशेष कैंप आयोजित किया गया और सफाई कर्मचारियों को पी.पी.ई किट व ड्रेस वितरण किया गया।इस संबंध में स्वच्छता परियोजना के प्रबंधक पंकज गवेल ने बताया कि इंडियन स्वच्छता लीग के तहत सूरजपुर नगर पालिका के द्वारा शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए बृहद कार्य योजना पर कार्य कर रही है शासन की मंशा के अनुरूप निकाय क्षेत्र में कार्यरत स्वच्छता दूत, स्वच्छता दीदी एवं सफाई कामगार के साथ-साथ मितानिन व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं समेत विभिन्न हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ कैंप लगाकर उपलब्ध कराया गया साथ ही उनके और उनके परिवार जनों के स्वास्थ्य की जांच परीक्षण और उपचार की भी व्यवस्था की गई है इस शिविर के माध्यम से 160 सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार के साथ शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी व लाभ प्रदान किया गया।

इस अवसर पर शहरी विकास अभिकरण के प्रबंधक श्री प्रवीण घोष, पीआईयू पंकज गवेल, एपीएम रेणुका बंजारा एमएमयू चिकित्सक डॉ सुभाष राज समेत अन्य की भूमिका सराहनीय रही।

Back to top button
error: Content is protected !!