महिला वं बाल विकास कार्यालय में चला स्वच्छता अभियान..

सूरजपुर । सूरजपुर छत्तीसगढ़ शासन के आदेश के अनुपालन तथा कलेक्टर रोहित व्यास के आव्हान पर आज जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र में वं महिला वं बाल विकास कार्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके तहत आंगनबाड़ी केन्द्र के साथ-साथ पूरे परिसर पर सफाई कार्य किया गया। कार्यालय में साफ-सफाई एवं कार्यालयीन टेबल एवं दस्तावेजों को सुव्यवस्थित किया गया व दस्तावेजों का संधारण सुनिश्चित किया गया। स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान पर प्रकाश डालते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी रमेश साहू ने सभी संबंधितों द्वारा आंगनबाड़ी की साफ सफाई के साथ-साथ, कार्यालय में उपस्थित होकर स्वच्छता अभियान का सफल संपादन किया गया।उन्होंने बताया कि सेक्टर के प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों में साफ सफाई का कार्य किया गया, इसके साथ ही बच्चो के माता पिता को स्वच्छता एवम् स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया व पोषण संबंधी जानकारी भी दी गई।