विश्व पर्यावरण दिवस पर की गई दुल्ही तालाब की साफ सफाई

सूरजपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को यहां जिला मुख्यालय स्थित प्राचीन दुल्ही तालाब पर श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाते हुए परिसर की साफ सफाई की गई। युवा साथी फाउंडेशन एवं सरोवर धरोहर सुरक्षा समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित श्रमदान स्वच्छता अभियान के तहत बुधवार के प्रातः नगर के भैयाथान रोड पंचमन्दिर पारा स्थित प्राचीन दुल्ही तालाब परिसर के अगल-बगल में फैले गाजर घास, कचरा, पॉलिथीन व पानी से बहकर आई हुई मिट्टी आदि का श्रमदान कर साफ सफाई किया गया। इस दौरान लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ जीवन मे वृक्षो के महत्त्व को बताते हुए प्रति व्यक्ति 50 पौधे लगाने व उसके संरक्षण का संकल्प लिया गया। ज्ञात हो कि विगत कई वर्षों से युवाओं ने नगर में स्थित प्राचीन तालाबों को संरक्षित करने का बीड़ा उठाया है। जिसके तहत नगर के लोगो की धार्मिक आस्था के प्रतीक प्राचीन दुल्ही तालाब की देखे रेख सरोवर धरोहर सुरक्षा समिति के द्वारा की जा रही है। तालाब में बड़ी संख्या में विभिन्न प्रजातियों की आकर्षक मछलियां मौजूद है, जहां शहर सहित आसपास के बड़ी संख्या में लोग सुबह शाम दाना खिलाते हुए अपने धार्मिक परंपरा का निर्वहन करते है। तालाब में मौजूद मछलियो की लेकर विशेष कर बच्चों में खासा उत्साह रहता है और वे भी यहां पहुंचकर मछलियों को खिलाते हुए आनन्दित होते है। कई पर्यावरण प्रेमी इस तालाब में स्वेच्छा से कई प्रकार की मछलियां लाकर छोड़ते है। आज के इस श्रमदान में सरोवर धरोहर सुरक्षा समिति, युवा साथी फाउंडेशन एवं प्रबल आधार सेवा संस्थान सहित पार्षद वीरेंद्र बंसल, गिरधारी साहू, सरोवर धरोहर सुरक्षा समिति अध्यक्ष चंचलेश श्रीवास्तव, डॉ रजनीश गर्ग, शोभनाथ चौबे, दिनेश द्विवेदी, नीरज पांडेय, अजय दुबे, गजानन्द अग्रवाल गज्जे, अनिल जैन, दशरथ यादव सहित अन्य पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे।