चेंद्रा विशेष ग्रामसभा में स्वच्छाग्रही दीदियों का हुआ सम्मान

सूरजपुर। कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत सीईओ विजेंद्र सिंह पाटले के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत चेंद्रा, जनपद पंचायत ओड़गी में महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में स्वच्छता श्रमदान एवं स्वच्छता शपथ दिलाई गई। इस दौरान स्वच्छता अभियान में सक्रिय योगदान देने वाली स्वच्छाग्रही दीदियों को सम्मानित किया गया।ग्रामसभा में मुख्य अतिथि के रूप में वन विकास निगम के अध्यक्ष रामसेवक पैकरा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती चांदनी कंवर, पंचायत प्रतिनिधि, सरपंच, सचिव वं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

इसी अवसर पर जनपद पंचायत ओड़गी प्रांगण में भी स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहाँ मुख्य अतिथियों, जनपद सदस्यों, बिहान की स्वच्छाग्रही दीदियों, जनपद पंचायत अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में सभी को स्वच्छता शपथ दिलाई गई।

Back to top button
error: Content is protected !!