सूरजपूर:प्रतिनियुक्ति संविदा भर्ती हेतु दावा आपत्ति आमंत्रित

सूरजपुर:!छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, अटल नगर, नवा रायपुर का आदेश द्वारा 02 मई 2023 के अनुसार जिले में नवीन स्वीकृत सेजेस विद्यालय बसदेई, चेन्द्रा एवं रामानुजनगर में सृजित रिक्त पदों एवं पूर्व से संचालित सेजेस बिहारपुर के रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति संविदा भर्ती हेतु प्रकाशित विज्ञापन क्रमांक 3713 सेजेस अंग्रेजी माध्यम, प्रतिनियुक्ति, संविदा, शि.भ. 2023 सूरजपुर 08 मई 2023 के माध्यम से आमंत्रित आवेदन पत्रों का परीक्षण उपरांत पात्र अपात्र सूची का प्रकाशन कर दावा आपत्ति आहूत की गयी थी। प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण उपरांत सूची प्रकाशित किया जा रहा है। समस्त अभ्यर्थी जिले के वेबसाईट www.surajpur.nic.in में निराकृत पात्र अपात्र सूची का अवलोकन कर सकते हैं।