आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु दावा आपत्ती 5 जुलाई तक आमंत्रित

सूरजपुर:! एकीकृत बाल विकास परियोजना सिलफिली क्षेत्रान्तर्गत आंगनबाड़ी केंद्र आमगांव पटेलपारा-1 में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आवेदन के साथ संलग्न दस्तावेज के आधार पर विकास खण्ड स्तरीय मूल्यांकन समिति द्वारा तैयार अंतिम (प्रावधिक) चयन सूची सर्वसाधारण की सूचना हेतु एतद्द्वारा जारी (प्रकाशित) की जाती है। इस सूची के विरुद्ध फिर अभ्यर्थी को किसी प्रकार की कोई दावा, आपत्ती हो तो वे अपना दावा आपत्ती सुसंगत दस्तावेजों के साथ 05 जुलाई 2023 तक कार्यालयीन समय में अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय अपना दावा, आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित समयावधि के पश्चात दावा अपील स्वीकार नहीं किये जायेंगे। दावा आपत्ती केवल इस कार्यालय में प्रस्तुत करें अन्य कार्यालयों दावा आपत्ति प्रस्तुत करने पर मान्य नहीं होगा। इस बात का विशेष ध्यान रखें। दावा, आपत्ती में कोई भी एैसा नवीन दस्तावेज जो पूर्व में आवेदन के साथ जमा नहीं कि गया है और दावा आपत्ती के दौरान प्रस्तुत करने से मेरिट लिस्ट प्रभावित हो स्वीकार्य नहीं कि जायेंगे!

केवल वही दस्तावेज स्वीकार्य किये जायेंगे जो आपके आवेदन के साथ संलग्न दस्तावेज को प्रमाणित अथवा स्पष्ट करता हो।

Back to top button
error: Content is protected !!