राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत भर्ती हेतु दावा आपत्ति
पश्चात निराकरण व मेरिट सूची जारी

सूरजपुर। कार्यालय मुख्य चिकित्सा वं स्वास्थ्य अधिकारी, सूरजपुर के द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कुल 28 प्रकार की पदो के 96 रिक्त पदो के लिए नियुक्ति हेतु पात्र अपात्र सूची के 11 पदों पर प्राप्त दावा-आपत्ति का जिला चयन समिति जिला सूरजपुर के द्वारा निराकरण किया गया है। उक्त निराकरण के पश्चात निराकरण व मेरिट सूची का ऑनलाइन पोर्टल में अपलोड किया गया है। जिसे जिला सूरजपुर के शासकीय वेबसाइट http://www.surajpur.gov.in पर उपलब्ध करा दी गई है। उक्त वेबसाइट पर निराकरण व मेरिट का अवलोकन किया जा सकता है।