संविदा भर्ती का दावा-आपत्ति ०६ अक्टूबर तक

सूरजपुर
सूरजपुर/०३ अक्तुबर २०२३/ जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के स्वीकृत रिक्त पदों पर संविदा भर्ती हेतु आवेदन पत्र २३ सितम्बर तक आमंत्रित किये गये थे। प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच एवं सत्यापन उपरांत अभ्यर्थियों की पात्र-अपात्र सूची प्रकाशित की जा रही है। किसी भी अभ्यर्थियों को कोई दावा-आपत्ति हो ०६ अक्टूबर तक कार्यालयीन समय प्रातः १०.३० सायं ५.३० तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी दावा आपत्ति स्वीकार नहीं किया जायेगा।
अपना दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। नियत तिथि समस्त अभ्यर्थी जिले के वेबसाईट www.surajpur.nic.in में निराकृत पात्र अपात्र सूची देख सकते है।