शहर का पारा 45 पार, बिजली व्यवस्था हुई बेकार, आंदोलन की चेतावनी

द फाँलो न्यूज
सूरजपुर। विगत 1 महीने से सूरजपुर सहित पूरे क्षेत्र में भीषण गर्मी पड़ रही है। नगर का तापमान 45 डिग्री से भी पार चला गया, इन परिस्थितियों में नगर की विद्युत जीवीव्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है और नगरवासी बार बार बिजली कटने से बुरी तरह प्रभावित हैं। हर घंटे, आधे घंटे में बिजली कटने से जहां आमजन विशेष रूप से महिलाएं, बच्चे बेहद परेशान हैं, वहीं लोगों का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। विगत 5 वर्षों में जितनी बिजली कटौती नहीं हुई, प्रदेश में भा. ज. पा. की सरकार आने के बाद 1 महीने में उतनी बिजली की कटौती की जा चुकी है। भा. ज. पा. सरकार आने के बाद एक तरफ विद्युत दरों में वृद्धि की खबरें आ रही है और दूसरी ओर विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। ऐसे में आम लोगों की परेशानी, समस्याओं से दूर क्षेत्र के विधायक और नगर के भा. ज. पा. नेता अपने -अपने घरों में इन्वर्टर लगा कर चैन की नींद सो रहे हैं, किसी को फुर्सत नहीं है कि विद्युत समस्या को दूर करने विद्युत विभाग के अधिकारियों से चर्चा करें और उन्हें निर्देशित करें। आलम यह है कि लोग गिनती नहीं कर पा रहे है कि दिन में कितनी बार बिजली आई और गई।
कांग्रेस शहर अध्यक्ष संजय डोसी ने कहा है कि यदि तत्काल विद्युत व्यवस्था को सुधारा नहीं जाता है तो विद्युत विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी जाती है कि शीघ्र ही विभाग के घेराव के लिए तैयार रहें।