सुशासन तिहार पर नागरिक समाधान पेटी के माध्यम से दर्ज करा रहे अपनी समस्याएं
जनपद स्तर पर 3514 तथा नगरीय निकायों में 222 आवेदन हुए प्राप्त

प्रथम दिवस मिले 3736 आवेदन
द फाँलो न्यूज सूरजपुर।राज्य शासन द्वारा आयोजित सुशासन तिहार 2025 के तहत जिले में नागरिकों की भागीदारी उत्साहजनक रही। इस अभियान के प्रथम चरण में, जो कि 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आयोजित किया जा रहा है। जिलेभर में जनपद स्तर पर कुल 3514 तथा नगरीय निकायों में 222 आवेदन प्रथम दिवस पर प्राप्त हुए। जनपद स्तर पर नागरिकों ने अपनी समस्याएं, शिकायतें तथा सुझाव दर्ज कराए। प्राप्त आवेदनों में जनपद पंचायत सूरजपुर को सर्वाधिक 1080 आवेदन प्राप्त हुए। इसके अतिरिक्त प्रेमनगर से 652, प्रतापपुर से 742, रामानुजनगर से 268, ओड़गी से 412, तथा भैयाथान से 360 आवेदन दर्ज किए गए। वहीं, नगरीय निकायों में भी नागरिकों ने अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज कराई। नगर पंचायत बिश्रामपुर को सर्वाधिक 87 आवेदन प्राप्त हुए। अन्य निकायों में प्रेमनगर से 34, प्रतापपुर से 28, भटगांव से 18, शिवनंदनपुर से 10, जरही से 17, तथा सूरजपुर से 28 आवेदन प्राप्त हुए। कुल मिलाकर जिलेभर में प्रथम दिवस पर 3736 आवेदन प्राप्त हुए। सुशासन तिहार का उद्देश्य प्रशासन और आम जनता के बीच संवाद स्थापित कर जनसमस्याओं का त्वरित समाधान करना है। जिला प्रशासन ने बताया कि सभी प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाएगा ताकि नागरिकों को बेहतर सेवाएं मिल सकें।ट