सीएचएमओ ने किया बिहारपुर क्षेत्र के स्वास्थ्य व्यवस्था का निरीक्षण

सूरजपुर। जिले के मुख्य चिकित्सा वं स्वास्थ्य अधिकारी वं जिला कार्यक्रम प्रबंधक के द्वारा आज विकासखंड ओड़गी के सेक्टर बिहारपुर के सुदूरवर्ती वं दुरॉचल क्षेत्र आयुष्मान आरोग्य मंदिर महुली नव निर्माणाधीन उप स्वास्थय केंद्र महुली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहारपुर आयुष्मान आरोग्य मंदिर उमझर,पोषण पुनर्वास केंद्र  बिहारपुर समीक्षा मोहरसोप आयुष्मान आरोग्य मंदिर बॉक का सघन निरीक्षण किया। जिसमें स्वास्थ्य की बुनियादी सुविधाएं को बेहतर किये जाने हेतु अनेकानेक दिशा निर्देश दिये गए। जिसमें अस्पताल की बेहतर साफ सफाई व्यवस्था, दवाइयों की उपलब्धता सभी स्वास्थ्य केंद्रों में मानक के अनुसार, संस्थागत प्रसव शत प्रतिशत, घर प्रसव ऑडिट,की अधतन लाइन लिस्टिंग/EDD वार्षिक कलेंडर तैयार करना,शत प्रतिशत कुपोषित बच्चों को भर्ती कराया जाना, आयुष्मान कॉर्ड ब्लॉकिंग शत प्रतिशत किया जाना, छुटे हुए हितग्राहियों का शत प्रतिशत आयुष्मान कॉर्ड बनाये जाना, शत प्रतिशत टिकाकरण किया जाना वं अन्य सभी राष्ट्रीय कार्यक्रम के बारे मे आवश्यक दिशा निर्देश शामिल थे।

Back to top button
error: Content is protected !!