जंगल से भटकर ऊंचडीह बस्ती में पहुंचे चीतल पर कुत्तों ने हमला घायल,इलाज के दौरान मृत्यु हो गया

सूरजपुर। जंगल से भटकर ऊंचडीह बस्ती में पहुंचे चीतल पर कुत्तों ने हमला कर घायल कर दिया। ग्रामीणों की मदद से वन कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसका रेस्क्यू करने में सफलता पाई। घायल हिरण को बशदेई पशु अस्पताल में रख इलाज किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार सुरजपुर वन मंडल के सुरजपुर रेंज में एक चीतल पहुंचा, बताया जाता है सोमवार को बैजनाथपुर जंगल की ओर से यह चीतल आया होगा। उसे सबसे पहले लोधिमा में कुत्तों ने दौड़ाया फिर यह हिरण भाग कर ऊंचडीह पहुंच गया। यहां कुत्तों ने उसके गले में काट लिया, यह नजारा देख ग्रामीणों ने कुत्तों को भगाया। चीतल भागते समय सूखे कुंए में गिरने से बाल बाल बचा। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग से सर्किल फारेस्ट आफिसर रमेश सिंह, वन रक्षक महेंद्र प्रताप, अजय राजवाड़े मौके पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से चीतल को पकड़ा। बताया जा रहा है कि गर्मी के सीजन में अक्सर पानी की तलाश में वन्य प्राणी जंगल से भटकर गांव में पहुंच जाते हैं। फॉरेस्ट अधिकारी रमेश सिंह ने बताया कि इलाज के दौरान मृत्यु हो गया है कुत्तों ने बुरी तरह जख्मी कर दिया था पोस्टमार्टम के पश्चात अग्नि संस्कार किया गया।