प्रोजेक्ट वीरगाथा 3.0 के जिला राज्य स्तर पर चयनित बच्चों को किया गया सम्मानित

सूरजपुर – राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा रायपुर के तत्वाधान में कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक, समग्र शिक्षा, रोहित व्यास, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला परियोजना संचालक श्रीमती कमलेश नंदनी साहु के निर्देशन में, जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल, जिला मिशन समन्वयक शशिकान्त सिंह एवं सहायक संचालक रविन्द्र सिंह देव के मार्गदर्शन में तथा सहायक परियोजना समन्वयक शोभनाथ चौबे एवं प्रोजेक्ट वीरगाथा 3.0 के जिला नोडल अधिकारी सुरविन्द कुमार गुर्जर की उपस्थिति में जिला स्तरीय समझ के साथ स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सूरजपुर के सभाकक्ष में प्रोजेक्ट वीरगाथा 3.0 के जिला स्तरीय चयनित 04 बच्चों को सम्मानित किया गया।प्रोजेक्ट वीरगाथा 3.0 के अन्तर्गत (प्राथमिक शाला स्तर से हायर सेकेन्डरी स्तर) तक राज्य एवं केन्द्रशासित प्रदेश के शालाओं में किया जाना है। जिसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं के बीच वीरता पुरस्कार विजेताओं की बहादुरी के कार्यों और उनके जीवन की कहानियों का विवरण प्रसारित किया जाना है, ताकि देशभक्ति की भावना को बढ़ाया जा सके और उनमें नागरिक चेतना के मूल्यों को स्थापित किया जा सके। उक्त के संबंध में सूरजपुर जिले के अधिकांश विद्यालयों में यह कार्यक्रम कराते हुए ऑनलाइन प्रविष्टि किया गया था। प्रोजेक्ट वीरगाथा 3.0 के अन्तर्गत राज्य स्तर पर चयनित छात्रा कु0 संजना बंजारा सेजेस प्रेमनगर, विकासखण्ड प्रेमनगर को जिले में आयोजित गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2024 को मुख्य अतिथि श्रीमती रेणुका सिंह, पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं वर्तमान विधायक, भरतपुर सोनहत एवं कलेक्टर श्री रोहित व्यास के द्वारा प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। तथा जिले स्तर पर चयनित कुमारी दिव्या सारथी, प्रा.शा. चट्टीडांड़, सूरजपुर साक्षी राजवाड़े सेजेस बतरा भैयाथान संस्कार कुशवाहा सेजेस भुवनेश्वरपुर, रामानुजनगर एवं अजय कुशवाहा सेजेस नवापारा सूरजपुर को जिला स्तर के कार्यक्रम में प्रमाण पत्र, सामान्य ज्ञान की पुस्तक एवं पेन देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज कुमार मण्डल विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, सुदर्शन राजवाड़े बीआरपी सूरजपुर, सुमन वर्मा, अधीक्षिका केजीबीव्ही सूरजपुर, सहदेव राम रवि सीएसी, गौतम शर्मा प्रधान पाठक, रामप्यारे पैकरा, प्रधान पाठक, अनिल, दादूराम टण्डन, राजेश सिंह रावत, नवल किशोर चौधरी, अनिल कुमार सिंह, अनिता बेक, सुचिता सिवानी खलखो, संतोष यादव, दिलिप कुमार श्रीवास्तव, राजाराम साहु, राम किशुन राजवाड़े, अमरसाय साहु, दीपक मिंज, शिक्षक/शिक्षिकाएं तथा अमरजीत तिर्की, सुदर्शन सिंह एवं बलराम ठाकुर, का सहयोग सराहनीय रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!