हाथ धुलाई दिवस पर बच्चों ने सीखा स्वच्छ रहने का मंत्र

स्कूल में हुआ स्वच्छता और स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम

सूरजपुर। स्वच्छता पखवाड़ा के आज आठवें दिवस शासकीय माध्यमिक शाला पतरापाली में हाथ धुलाई दिवस बड़े ही हर्षाेल्लास और जागरूकता के माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें सभी बच्चों को हाथ धोने की सही विधि,व्यक्तिगत स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षिका अनिता सिंह के मार्गदर्शन में हुई। उन्होंने बच्चों को हाथ धोने के सभी सही चरणों का प्रदर्शन कर बताया कि भोजन से पहले, शौचालय के उपयोग के बाद और गंदगी के संपर्क में आने पर हाथ धोना क्यों आवश्यक है। बच्चों ने भी हाथ धोने की विधि का अभ्यास कर इसे आत्मसात किया। प्रधानपाठक बी.आर.हितकर ने विद्यार्थियों के नाखूनों की जांच की और बच्चों को समझाया कि लंबे नाखूनों में गंदगी और कीटाणु छिप जाते हैं, जिससे बीमारियाँ फैलती हैं। उन्होंने बच्चों को नियमित रूप से नाखून काटने, साफ-सफाई बनाए रखने और विद्यालय में अनुशासन का पालन करने की प्रेरणा दी।वहीं शिक्षिका श्रीमती सविता साहू ने बच्चों को व्यक्तिगत स्वच्छता की आदतें जैसे दृ प्रतिदिन दांत साफ करना,समय पर स्नान करना, साफ कपड़े पहनना,खुले में न थूकना और कचरा इधर-उधर न फैलाना दृ के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता न केवल हमारे स्वास्थ्य की रक्षा करती है,बल्कि यह एक अच्छे नागरिक होने का परिचायक भी है। कार्यक्रम में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे और स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने यह संदेश दिया कि यदि विद्यार्थी बचपन से ही स्वच्छता की आदतें अपनाएं, तो वे न केवल स्वस्थ रहेंगे,बल्कि समाज को भी स्वच्छ और सुंदर बनाने में योगदान देंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!