मुख्यमंत्री ने ‘एक दीया राम के नाम’ कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ

राजधानी के तेलीबांधा तालाब परिसर में
सुरमयी भजनों की शानदार प्रस्तुति दी गई

रायपुर – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अयोध्या में प्रभु श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर आज शाम यहां राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब परिसर में दीप प्रज्ज्वलित कर ‘एक दीया राम के नाम’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री साय ने भगवान श्री राम, लक्ष्मण एवं माता सीता और हनुमान की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। एक निजी न्यूज चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में लोगों ने एक लाख दीप प्रज्ज्वलित किए।
—————————–
इस अवसर पर राम भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर विधायकद्वय अनुज शर्मा और पुरन्दर मिश्रा, पूर्व विधायक सत्यनारायण शर्मा, धनेन्द्र साहू सहित सुरेश गोयल,संजय श्रीवास्तव, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!