मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को किया आत्मानंद कोचिंग का शुभारंभ

 

सूरजपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग कर शासन कि महत्वकाक्षीं योजना के तहत स्वामी आत्मानंद कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया।इस कोचिंग में गरीब तबके के बच्चों को  JEE AND NEET की तैयारी कराई जाएगी।ताकि गरीब से गरीब का बच्चा भी उच्च शिक्षा से वंचित न रहे। इस मौके पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री लीना  कोसम, जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल, ए.डी.पी.ओ.रविन्द्र सिंह देव, सहायक क्रीडा अधिकारी शरतेन्दु शुक्ला, पूर्व बी.ई.ओ विनोद दुबे, ए.बी.ई.ओ.सुनील पोर्ते, बी.आर.सी. मनोज कुमर मण्डल, सेजेस नावापारा प्राचार्य मनोज कुमार झा, शा.कन्या.हा.से स्कूल सूरजपुर प्राचार्य श्रीमति अन्नू काण्डे, सुदर्शन राजवाडे, दुष्यंत राजवाडे, देवांशु दुबे, दीपक पटेल, मुन्नवर अंसारी, राधेश्याम सोनी एफ.एल.एन.टीम. हेमसाय राजवाडे सहित तमाम स्टाफ मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!