20 अगस्त सूरजपुर में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव का होगा शुभारंभ…
मुख्यमंत्री देंगे 211 करोड़ 33 लाख की सौगात

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ राज्य अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण कर रहा है। इस गौरवशाली अवसर पर 20 अगस्त 2025 को सूरजपुर में रजत महोत्सव का शुभारंभ वं विकास कार्यों के लोकार्पण तथा शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय शामिल होंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, उपमुख्यमंत्रीअरूण साव,खाद्य मंत्री वं प्रभारी मंत्री दयाल दास बघेल,आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम,महिला वं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल,श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े मंत्री,महिला वं बाल विकास चिंतामणि महाराज सांसद,सरगुजा,किरण सिंह देव विधायक,जगदलपुर,श्रीमती गोमती साय. विधायक पत्थलगांव,भूलन सिंह मराबी मा. विधायक, प्रेमनगर,श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते मा.विधायक,प्रतापपुर,राम सेवक पैकरा मा.अध्यक्ष, वन विकास निगम, श्रीमती चन्द्रमणि पैकरा मा.अध्यक्ष,जि.प.सूरजपुर, श्रीमती स्वाति सिंह मा.अध्यक्ष,ज.पं. सूरजपुर, श्रीमती बिमला सिंहसरपंच,ग्रा.प.तिलसिवा की उपस्थिति में सम्पन्न होगा।मुख्यमंत्री अपने सूरजपुर प्रवास के दौरान जिले को 211 करोड़ 33 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे। वे 78 करोड़ 78 लाख रुपए की लागत से 37 कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इनमें लोक निर्माण विभाग के 04 कार्य, सेतु विभाग के 03 कार्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 20 कार्य, नगरीय निकाय विभाग के 04 कार्य, आदिवासी विकास विभाग के 03 कार्य तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 03 कार्य शामिल हैं।इसके साथ ही मुख्यमंत्री 132 करोड़ 55 लाख रुपए की लागत से 55 कार्यों का भूमि पूजन करेंगे। इनमें लोक निर्माण विभाग के 14 कार्य, सेतु विभाग के 04 कार्य, पंचायत वं ग्रामीण विकास विभाग के 22 कार्य, जल संसाधन विभाग के 07 कार्य,ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के 04 कार्य, पुलिस विभाग का 01 कार्य तथा आदिवासी विकास विभाग के 03 कार्य सम्मिलित हैं