छपास रोग ने भाजपा की बढ़ाई गुटबाजी पढ़े पूरी खबर

सूरजपुर
सुरजपुर – विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ गया है, भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी है,लेकिन जिले के प्रेमनगर विधानसभा में भाजपा की गुटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है,ताजा मामला प्रेमनगर विधानसभा के रामानुजनगर इलाके का है, जहां चुनाव के मद्देनजर भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया गया, जहां भाजपा प्रत्यासी, जिला अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे,कार्यक्रम के बाद भाजपा के ऑफिशियल व्हाट्सएप ग्रुप में कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए,भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी और मंडल अध्यक्ष ने एक दूसरे पर जमकर निशाना साधा,इसके बाद किसी ने इस ग्रुप के व्हाट्सएप चैट को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया,इस वायरस चैट की वजह से भाजपा की गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है।
वहीं भाजपा के बड़े पदाधिकारी ऐसी किसी भी जानकारी से इनकार कर रहे हैं, साथ ही वह यह भी मान रहे हैं कि यदि आपस में कुछ मतभेद होगा तो वह बैठकर सुलझा लिया जाएगा ।