बिहारपुर,बसनारा में किया गया चरण पादुका वितरण..

सूरजपुर. वनमण्डलाधिकारी वं प्रबंध संचालक जिला यूनियन सूरजपुर के निर्देशन में तेन्दूपत्ता संग्राहक परिवार के महिला सदस्यों को चरणपादुका (जूती) वितरण वनोपज सहकारी समिति बिहारपुर में आज किया गया। चरण पादुका का आयोजन बिहारपुर एवं बसनारा के ग्राम महुली में किया गया। चरणपादुका वितरण समारोह के मुख्य अतिथि बबन सिंह अध्यक्ष, रनसाय सिंह सरपंच महुली, मदनलाल जायसवाल मंडल कोषाध्यक्ष बिहारपुर, रामस्वंबर बैस, आनंद सिंह, विजेंद्र साहु, चैन मति भरतलाल जायसवाल समिति सदस्य, पोषक अधिकारी/प्रबंधक रीता जायसवाल फड़मुंशीगण, तेन्दूपत्ता संग्राहक हितग्राही, वन कर्मचारी एवं अन्य गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में चरणपादुका वितरण का शुभारंभ किया गया। आज वन समिति बसनारा में महिलाओं को चरणपदुका वितरित कर सम्मानित किया गया । ऊक्त कार्यक्रम में भाजपा मंडल बिहारपुर के पूर्व मंडल अध्यक्ष अवधकुमार पाठक, उपसरपंच प्रेमलाल विश्वकर्मा, विजय यादव रामबिलास तिवारी रामकाया बैस्य सरोज यादव अखिलेश वैश्य एवम बहुत गणमान्य उपस्थित रहे।।