प्राथमिक शाला जरगापारा चिकनी के प्रधानपाठक चंद्रिका सिंह को मिला छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान

शशि जायसवाल

सूरजपुर। ओड़गी सूरजपुर जिले के ओड़गी विकास खंड अन्तर्गत दूरस्थ स्कूल प्राथमिक शाला जरगापारा चिकनी के प्रधानपाठक चन्द्रिका सिंह को छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है। चंद्रिका सिंह को छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति को संरक्षित संवर्धित करने में यह सम्मान प्रदान किया गया है। यह सम्मान समारोह वृंदावन सभाकक्ष सिविल लाईन रामपुर में आयोजित किया गया था। चंद्रिका सिंह को यह सम्मान मिलने से क्षेत्र समेत अपने जिला व राज्य को गौरवान्वित किया है तथा क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।इस मौके पर मुख्य अतिथि महाराजा कमल चंद्र भंजदेव, अध्यक्षता नवीन अग्रवाल अध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर , अति विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष जनपद पंचायत धरसीवा सकुंतला दिलेन्द्र सेन, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत धरसीवा दिनेश खुटे, सविता चंद्राकर सभापति उद्योग एवं सहकारिता समिति जिला पंचायत रायपुर, विशिष्ट अतिथि पद्मश्री अनूप रंजन पाण्डेय, डोमार सिंह कुंवर व निमंत्रक डाक्टर मन्नू लाल चेलक अध्यक्ष शिखर साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!