टांगी से प्रहार कर उतारा मौत के घाट हत्यारे पति को चंदौरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूरजपुर नशे के लिए पत्नी ने ना तो पैसे दिए और न ही धान बेचने दी, जिससे नाराज युवक ने टांगी मारकर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। चंदौरा पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है। घटना दो दिन पूर्व जिले के ग्राम पकनी में हुई थी। घटना के संदर्भ में बताया गया है कि ग्राम पकनी के जानकी सिंह ने थाना चंदौरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि १० दिसंबर को इसके चाचा घर आकर बताया कि दीदी बिगनी को जीजा लक्ष्मण प्रसाद जानलेवा हमला कर सिर में टांगी से मार दिया है। दोनों साथ में वहां पहुंचे तो देखे कि बिगनी जमीन में गिरी पड़ी है जिसे उपचार के लिए सीएचसी प्रतापपुर ले जाने पर डॉक्टर के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। रिपोर्ट पर आरोपी लक्ष्मण प्रसाद के विरूद्ध धारा ३०२. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलिसेला ने प्रकरण की बारीकी से विवेचना कर साक्ष्य संकलन करने व आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। थाना चंदौरा पुलिस ने विवेचना के दौरान दबिश देकर आरोपी लक्ष्मण प्रसाद पिता रामलखन उम्र ३० वर्ष ग्राम पहाड़करवां, चौकी रेवटी, हालमुकाम पकनी, थाना चंदौरा को पकड़ा। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि नशे का आदि था पैसा मांगने व घर का धान निकालने से मना करने पर पत्नी को टांगी से मारकर हत्या कर दिया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टांगी जप्त कर उसे गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदौरा नीलिमा तिर्की,एएसआई राम सिंह,प्रधान आरक्षक शैलेष सिंह, भागवत दयाल पैंकरा, आरक्षक मिथलेश गुप्ता, भुनेश्वर प्रसाद व अमृत लाल सक्रिय रहे

Back to top button
error: Content is protected !!