सी जी न्यूज सूरजपुर ७२८ मतदान केन्द्र में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर, सशक्त लोकतंत्र निर्माण में देंगे अपनी सहभागिता

लोकतंत्र के यज्ञ में ५ लाख ७८ हजार ९७१ मतदाता देंगे वोट की आहुति
सूरजपुर जिले अंतर्गत शामिल तीन विधानसभा क्षेत्र प्रेमनगर(०४), भटगांव(०५), प्रतापपुर(०६) में कुल ७२८ मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। जिसमें से ५३ शहरी क्षेत्र व ६७५ ग्रामीण क्षेत्र में स्थित है। इन मतदान केन्द्रो में २५ संगवारी मतदान केंद्र हैं, जिसके संचालन की सम्पूर्ण जिम्मेदारी महिला कर्मियों की है। विधानसभा क्षेत्र प्रेमनगर(०४) के अंतर्गत १० संगवारी मतदान केन्द्र, भटगांव(०५) क्षेत्रांतर्गत १० एवं प्रतापपुर (०६) में ०५ संगवारी केन्द्र बनाये गये हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए एक-एक अर्थात कुल ०३ दिव्यांग बूथ बनाया गया है। इसके साथ ही एक युवा बूथ निर्धारित किया गया है। प्रत्येक मतदान केन्द्र में अधिकतम मतदाताओं की संख्या १५०० निर्धारित है। इसके साथ ही मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केन्द्रों का स्थल परिवर्तन व भवन का नाम परिवर्तन भी किया गया है। जिसके तहत विधानसभा क्षेत्र प्रेमनगर में ०४ मतदान केन्द्रों का स्थल परिवर्तन एवं ०४ मतदान केन्द्रो का नाम परिवर्तन, इसी क्रम में भटगांव विधानसभा में ०४ मतदान केंद्र का नाम परिवर्तन तथा प्रतापपुर विधानसभा से ०१ मतदान केन्द्र का भवन परिवर्तन व ०५ मतदान केन्द्रो का नाम परिवर्तन किया गया। निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के अंतर्गत जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में द्वितीय चरण के तहत निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न हुई। जिसमें २१ अक्टूबर को निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन, ३० अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि, ३१ अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, २ नवंबर तक नाम वापसी कार्यक्रम शामिल था। द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि ०१ अक्टूबर, २०२३ के दौरान विधानसभा क्षेत्र ०४ प्रेमनगर में कुल १३,५३७ नये मतदाता विधानसभा क्षेत्र ०५ भटगांव (सूरजपुर जिले के ३०० मतदान केन्द्र के अनुसार ) में १३,२०६ नये मतदाता विधानसभा क्षेत्र ०६ प्रतापपुर के ३७८९ एवं विधानसभा क्षेत्र १० अम्बिकापुर के ०१ मतदान केन्द्र में ५७ इस प्रकार सूरजपुर जिले में कुल ३०,५८९ नये मतदाताओं का नाम जोड़ने की कार्यवाही की गई है तथा विधानसभा क्षेत्र ०४ प्रेमनगर में कुल ५८०२,०५ भटगांव में ७२२१, ०६ प्रतापपुर में २२०७ तथा विधानसभा क्षेत्र १० अम्बिकापुर के ०१ मतदान केन्द्र में ४७ मतदाताओं के इस प्रकार कुल १५२७७ मतदाताओं के नाम विलोपित करने की कार्यवाही की गई है तथा विधानसभा क्षेत्र ०४ प्रेमनगर में ३४७७,०५ भटगांव में ३१७०,०६ प्रतापपुर में ११७८ तथा विधानसभा क्षेत्र १० अम्बिकापुर के ०१ मतदान केन्द्र में २१ इस प्रकार कुल ७८४६ मतदाताओं के नाम संशोधन/स्थानांतरित करने की कार्यवाही की गई। इस प्रकार दिनांक ०४.१०.२०२२ को अंतिम प्रकाशन के अवसर पर जिला – सूरजपुर में २,८९,२३२ पुरूष मतदाता, २,८९,७३१ महिला मतदाता एवं ०८ तृतीय लिंग मतदाता इस प्रकार कुल ५,७८,९७१ मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज है। (१८ से १९ आयुवर्ग में मतदाता ) नये मतदाताओं के पंजीकरण में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान १८- १९ आयुवर्ग के विधानसभा क्षेत्र ०४ प्रेमनगर में ३७८३,०५ भटगांव में ३७६३ , ०६ प्रतापपुर में ११९३ एवं विधानसभा १० अम्बिकापुर के ०१ मतदान केन्द्र में २१ कुल ८७६० १८ १९ आयुवर्ग के मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने की कार्यवाही की गई है। इस प्रकार आज प्रकाशन दिनांक को विधानसभा क्षेत्र ०४ प्रेमनगर में १००९१, ०५ भटगांव में १००६२,, ०६ प्रतापपुर में ४८३६ एवं १० अम्बिकापुर के ०१ मतदान केन्द्र में ५६ इस प्रकार सूरजपुर जिले में २५०४५ १८ से १९ आयुवर्ग के मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत है। जो इस विधानसभा निर्वाचन के दौरान मतदान करेंगें। दिव्यांग मतदातारू- विधानसभा क्षेत्र ०४ प्रेमनगर में २३५९ ०५ भटगांव में १६३५, ०६ प्रतापपुर में ७१३ एवं १० अम्बिकापुर के०१ मतदान केन्द्र में २२ तथा सूरजपुर जिले में कुल ४७२९ दिव्यांग मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में पंजीकृत है। जिसमें से द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान विधानसभा क्षेत्र ०४ प्रेमनगर में २५०,०५ भटगांव में ५३ एवं ०६ प्रतापपुर में २७ इस प्रकार कुल ३३० दिव्यांग मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में चिन्हांकित / जोड़ने की कार्यवाही की गई है। ८०$ आयु वर्ग के वरिष्ठ मतदाता – विधानसभा क्षेत्र ०४ प्रेमनगर में २२६४, ०५ भटगांव में १७७४, ०६ प्रतापपुर में ८३० एवं १० अम्बिकापुर में २१ इस प्रकार सूरजपुर जिले में कुल ४८८९, ९० $ आयु वर्ग के मतदाता मतदाता सूची में पंजीकृत है। मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के समय सूरजपुर जिले का ईपी रेशियो ६०.७७ एवं लिंगानुपात ९९५ दर्ज था।
जो द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के उपरांत सूरजपुर जिले का ई.पी रेशियो ६३०७ एवं जेण्डर रेशियो १००२ दर्ज की गई है।