सीईओ ने ली समीक्षा बैठक, समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश…

सूरजपुर। जिला पंचायत सीईओ विजेंद्र सिंह पाटले ने आज जनपद पंचायत भैयाथान के सभाकक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में समस्त उप अभियंता, तकनीकी सहायक, सचिव, बीएफटी,रोजगार सहायक और आवास मित्र उपस्थित रहे। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, आंगनबाड़ी,मनरेगा,स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एनआरएलएम सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। पाटले ने सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वीकृत सभी आवासों का निर्माण कार्य 30 सितम्बर 2025 तक पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए।