ईद का त्योहार में बड़े ही हर्सो उल्लास के साथ मनाया,आज ईदगाह में ईद की नमाज अदा की

सूरजपुर ईद का त्योहार सूरजपुर में बड़े ही हर्सो उल्लास के साथ मनाया जा रहा है आज ईदगाह में ईद की नमाज अदा की गई जहां पर नमाज के बाद देश के लिए अमन चैन की दुआ मंगा गया वहीं एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दिया गया इस्लामिया अंजुमन कमेटी के द्वारा पुलिस टीम को गुलाब देकर
ईद की बधाई दिया गया सेवइयां और अच्छे मिठाइयां खिलाकर एक दूसरे को बधाई देने का सिलसिला दिन भर जारी रहेगा एक महीने के रोजा के बाद ईद की नमाज अदा किया जाता है वहीं जमा मस्जिद के पेश इमाम मुफ्ती मुजम्मिल आलम ने बताया की ईद रमज़ान का तोहफा इस 1 महीने की रमजान के महीने के बाद ईद मिलता है इसमें लोग एक दूसरे से मिलकर खुशियां बांटते हैं आज हमने देश की अमन चैन के लिए दुआ मांगी
बाईट मुफ्ती मुजम्मिल आलम