सावधान हुड़दंगी व सोशल मीडिया पर आतंकित करने वाले पोस्ट अपलोड करने वालों पर है नजर, सरगुजा पुलिस कप्तान श्रीमती भावना गुप्ता के नेतृत्व में हर मोर्चे पर मौजूदगी दर्ज करा रही सरगुजा पुलिस

सार्वजानिक स्थान पर तलवार लहराने व फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर आतंकित करने के मामले में तीन आरोपीत गिरफ्तार, 01 नग तलवार ,01 नग चैन स्पॉकेट से बनें हथियार व एयर गन हुआ बरामद ,
सरगुजा,अम्बिकापुर 26 अप्रैल । बदलते परिवेश व संचार क्रांति से सामाजिक परिवेश में तेजी से बदलाव आने के साथ ही इसके सदुपयोग व दुरूपयोग दोनों में तेजी से इजाफा हुआ है तों वहीं दूसरी तरफ तेज तर्रार महिला आईपीएस अधिकारी व सरगुजा पुलिस अधीक्षक आईपीएस श्रीमती भावना गुप्ता के नेतृत्व में सरगुजा पुलिस हाईटेक संसाधनों से लैस होकर स्मार्ट पुलिसिंग व्यवस्था के तहत चुनौतियों के बीच समाधान के अवसर सृजित कर अपनी मौजूदगी का एहसास करा रही हैं।यह हमारा नहीं वरन लगातार सरगुजा पुलिस द्वारा साइबर क्राइम से जुड़े मसलों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही के साथ ही सामाजिक परिवेश में आतंकित करने से जुड़ी गतिविधियों व उससे संबंधित पोस्ट सोशल मीडिया पर अपलोड करने पर सख्त रूख अख्तियार कर तीन आरोपीतो के विरुद्ध कार्रवाई कर दो टूक शब्दों में ऐसी गतिविधियां बर्दाश्त नहीं होने और हर मोर्चे पर अपनी मौजूदगी का एहसास दर्ज कराने वाली कवायद बतौर पेश किया है। वहीं दूसरी तरफ सरगुजा पुलिस की कार्यवाही से संबंधित जानकारी सार्वजनिक तौर पर प्रसारित होने पर हर वर्ग व तबके के रहवासियों द्वारा सराहना सर्वाधिक तौर पर जनचर्चा में शामिल है।
