तस्करों के चंगुल से बचाये गए मवेशी,तस्कर भागने में कामयाब

रामानुजनगर व प्रेमनगर मवेशी तस्करों का गढ़.
विधायक के हस्तक्षेप के बाद एक बार फिर तस्करों के चंगुल से बचाये गए मवेशी,तस्कर भागने में कामयाब

सूरजपुर – सूरजपुर। रामानुजनगर वं प्रेमनगर क्षेत्र मवेशियों की तस्करी का गढ़ बनता जा रहा है। यहां पुलिस की भूमिका को लेकर आय दिन सवाल खड़े होते रहे है पर इससे किसी को कोई फर्क कहा पड़ता है।बहरहाल,बीती रात एक बार फिर विधायक के हस्तक्षेप के बाद कुछ मवेशी तस्करों के चंगुल से बच सके है। विधायक बनने के बाद यह तीसरा मौका है जब मवेशी तस्करों पर कार्रवाई के लिए उन्हें सामने आना पड़ा है।बताया जाता है कि प्रेमनगर क्षेत्र के नवापारा कला ग्राम पंचायत स्थित राजा कछार के समीप 15 नग भैंसा ले जाने की सूचना विधायक को मिली। जिसके बाद तत्काल कार्यकर्ताओं के द्वारा मौके पर पहुंचे जिसे देख मवेशी ले जा रहे लोग भागने लगे। पकड़ने की कोशिश की गई लेकिन झाड़ियां का फायदा उठाकर दोनों तस्कर फरार हो गए। तब कार्यकर्ताओं की सूचना पर क्षेत्र की तहसीलदार मीना सिंह सहित पुलिस प्रशासन ने  सभी 15 नग भैंसों को ग्राम नवापारा कला के उप सरपंच के सुपुर्द कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!