मवेशी तस्कर गिरफ्तार, 3 लाख 60 हजार रूपये कीमत के मवेशी.

सूरजपुर।मवेशियों को पिकअप वाहन में ठूंस ठूंसकर भर बनारस मुख्य मार्ग से झारखण्ड परिवहन करते मुखबीर की सूचना पर चंदौरा पुलिस ने लगभग साढ़े तीन लाख रूपए के 18 नग भैंस-भैसा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने सफलता प्राप्त किया है। मामले में पुलिस ने कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10, पशु क्रूरता निवा. अधिनियम की धारा 11 (घ) एवं बीएनएस की धारा 111, 325, 249 के तहत कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को भटगांव की ओर से बनारस मुख्य मार्ग में मवेशी तस्करी की सूचना मिली। जिस पर पुलिस ने नाकेबंदी की। इस दौरान पुलिस की नाकेबंदी देखकर तीनों पिकअप वाहन के चालक व कार चालक भागने लगे। पुलिस ने सभी का पीछ कर महान नदी के उपर घाट में कार चालक गड्डू उर्फ सईद खान को दबोच लिया। वहीं उनके तीन साथी तथा पिकअप के चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। वाहनों की तलाशी लेने पर प्रत्येक पिकअप में 6-6 नग कुल 18 नग भैंस-भैसा लोड़ पाया गया जिसमें से एक भैंस मृत अवस्था में मिला तथा कार की तलाशी लेने पर 6500 रुपए नगदी मिला। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि अपने साथियों के साथ मिलकर मवेशी की तस्करी कर रहा था। मामले में फरार अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। कार्रवाई में थाना प्रभारी मनोज सिंह, एएसआई सुनील भारती, एएसआई नील कुसुम बेक, प्रधान आरक्षक शैलेश सिंह, आरक्षक रविन्द्र ने जायसवाल, सूरज पाटिल, अमृत लाल व शिवभजन राजवाडे

Back to top button
error: Content is protected !!