दहेज के लिए पत्नी को प्रताड़ित करने वाले आरईएस के एसडीओ पर जुर्म दर्ज

सूरजपुर – पत्नी के साथ दहेज के लिये मारपीट वं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने वाले आरईएस में पदस्थ एसडीओ मो० फरहान विरुद्ध पुलिस ने. अपराध पंजीबद्ध किया है। सबरीना नीलोफर उर्फ सानिया ने कोतवाली में एक शिकायत देकर आरोप लगाया है कि आरईएस विभाग सूरजपुर में पदस्थ एसडीओ पति के द्वारा मारपीट कर चाक़ू से हमला करने की कोशिश करने की,महिला का आरोप है कि 19 अगस्त के रात्रि में गाली गलौज करते हुए मारपीट कर हत्या करने की नियत से चाकू से जैसे ही हमला करना चाहा फौरन मैं भाग कर समीप के सखी सेन्टर में घुस गई और किसी तरह अपनी जान बचाई, मामले की गंभीरता को देखते हुए सखी सेंटर के प्रभारी ने कार्यवाही करते हुए अग्रिम कार्यवाही के लिए कोतवाली को सौंप दिया, मामले में कोतवाली के नगर निरीक्षक विमलेश दुबे ने छानबीन पश्यचात प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरईएस विभाग के एसडीओ मो० फरहान के विरुद्ध धारा 351 (2), 115 (2), 85 अपराध पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया है। सबरीना के अनुसार बिलासपुर के महिला परामर्श केन्द्र से समझौता कराकर पिछले एक सप्ताह पूर्व लाये थे, लेकिन पुनः पूर्व की भांति मारपीट एवं मानसिक वं शारिरीक प्रताड़ना करना प्रारम्भ कर दिए।मेरी शादी बिश्रामपुर के समसुद्दीन के पुत्र मो० फरहान से मुस्लिम रीतिरिवाज से 14 मार्च 2018 को हुई है, शादी के पाँच महीने बाद से ही एसडीओ फरहान द्वारा दहेज़ के लिए मारपीट तथा मानसिक प्रताड़ना वं शारिरिक प्रताड़ना अब तक करता आ रहा है। हम दोनों से दो पुत्री भी है, सबरीना उर्फ सानिया ने रिपोर्ट में कहा है कि मेरे पति फरहान द्वारा दो पुत्री होने की बात को लेकर भी आये दिन ताना देते रहे है, जबरन गर्भनिरोधक गोली खिलाकर तीन बार गर्भपात भी कराया गया है, रिपोर्ट में अपनी जान की खतरा होने की आशंका व्यक्त की है। घटना दिवस के रात्रि में ही अपने अधिकारी होने की रौब दिखाकर उल्टे मो० फरहान ने बनावटी वं झूठे रूप से कोतवाली में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली में अपनी बचाव के लिए कायम करवाया है। इस कार्यवाही में कोतवाली के नगर निरीक्षक विमलेश दुबे व अन्य पुलिस कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!