कार ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को उतारा मौत के घाट

सूरजपुर – चौकी खड़गवां अंतर्गत धरमपुर में होली के दिन एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार होली के दिन शाम चार बजे के लगभग दो व्यक्ति मोटरसाइकिल क्रमांक जेएच 10 सीई 5843 में सवार होकर प्रतापपुर से जगन्नाथपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान जब वे धरमपुर के हाईस्कूल के पास पहुंचे तो अंबिकापुर से प्रतापपुर की ओर तेज रफ्तार से जा रही एक फॉर्च्यूनर कार क्रमांक सीजी 15 सीक्यू 4141 ने उनकी मोटरसाइकिल को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के सामने के हिस्से व मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। मोटरसाइकिल सहित दोनों लोग कार के सामने के हिस्से में फंस गए। और कार दोनों को मोटरसाइकिल सहित घसीटते हुए लगभग 30 मीटर दूर तक ले जाते हुए सड़क के किनारे जाकर रुक गई। मौके पर मौजूद लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और किसी तरह से कार के सामने के हिस्से में फंसे दोनों लोगों को व मोटरसाइकिल को बाहर निकाला पर तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। इस बीच कुछ लोगों ने घटना की सूचना खड़गवां पुलिस चौकी में दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों की मौत हुई है या नहीं इस संशय को दूर करने दोनों को एंबुलेंस के जरिए अंबिकापुर के मेडिकल कालेज भेजा। वहां भी चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों मृतकों में से एक झारखंड व दूसरा हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है। दोनों एसईसीएल की जगन्नाथपुर कोयला खदान में मिट्टी हटाने का कार्य करने वाली राधा चेन्नई कंपनी में कार्यरत थे। सोमवार को दोनों मोटरसाइकिल में सवार होकर होली का त्यौहार मनाने प्रतापपुर से जगरनाथपुर जा रहे थे।

इसी दौरान जब वे धरमपुर पहुंचे तो उक्त कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया जिसके कारण दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

 

Back to top button
error: Content is protected !!