नशे में था कार चालक, सड़क किनारे खड़ी महिला को कुचला, हुई मौत

आक्रोशित ग्रामीणों ने की चालक की जमकर पिटाई

सूरजपुर। जिले के करंजी चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रूनियाडीह गांव में बुधवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार कार क्रमांक सीजी 16 सीएच 2382 को नशे में धुत्त एक चालक चला रहा था। चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए सड़क किनारे खड़ी महिला को रौंदते हुए दूर खेत में पलट गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने घर के पास सड़क किनारे खड़ी थी, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक भी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार असंतुलित होकर 100 मीटर दूर खेत में जा गिरी और पलट गई। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जब ग्रामीणों को पता चला कि कार चालक नशे की हालत में है, तो नाराज ग्रामीणों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को भीड़ से बचाते हुए गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ से पता चला है कि चालक कोरिया जिले का निवासी है। पुलिस ने मृत महिला के शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव परिजनों को सौंपा जाए‌गा। इस दर्दनाक हादसे से एक ओर जहां परिजनों में शोक फैल गई है तो वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की बात कह रही है। ग्रामीणों ने मांग की है कि क्षेत्र में यातायात निगरानी के लिए जरूरी उपाय किया जाए और नशे में वाहन चलाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई हो।

Back to top button
error: Content is protected !!