राष्ट्रीय बाल दिवस पर आयोजित शिविर कार्यक्रम

सूरजपुर/१४ नवंबर २०२३/ माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के दिशा निर्देशन में जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर गोविन्द नारायण जांगड़े एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माननीय सुषमा लकड़ा के मार्गदर्शन में १४ नवंबर को राष्ट्रीय बाल दिवस के उपलक्ष पर अलग अलग जगहों पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर के पीएलवीयों के द्वारा बच्चों को और लोगों को बच्चों के अधिकारों के बारे में, उनके स्वतंत्रता के महत्वपूर्णीयता, और समर्पण के महत्वपूर्णीयता के बारे में, और यह स्मरण भी कराया गया कि हमारा भविष्य बच्चों के हाथों में है और हमें उन्हें सार्थक और सुरक्षित बनाए रखने के लिए समर्थन करना चाहिए। अनुच्छेद २१ के तहत ६ से १४ वर्ष की आयु के सभी बच्चों के लिए निःशुल्क अनिवार्य शिक्षा के बारे में ,साथ ही नालसा द्वारा संचालित विकलांग बच्चों के लिए कानूनी सेवाओं के बारे में, एवं बच्चों को उनके भविष्य को उज्जवल बनाने हेतु प्रेरित किया गया तथा सभी बच्चों को एक लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने का संकल्प लेने की प्रेरणा दी गई। साथ ही बच्चों को चॉकलेट वितरण कर बच्चों को रुचिकर भोजन एवं कुपोषण से मुक्ति दिलाने की जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया।

जिसमें पीएलवी चिरंजीव लाल, नितेश साहू, सद्दाम हुसैन, अक्षयवर गुप्ता,बृजवासी सिंह एवं प्रियंका यादव के द्वारा शिविर आयोजन कर जागरूक किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!