धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत विभिन्न ग्रामो में लगा शिविर

सूरजपुर। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत सूरजपुर जिले के चिन्हित जनजातीय गांवों में व्यापक स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों का उद्देश्य आदिवासी अंचलों में बुनियादी सुविधाएं, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा आजीविका जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में आदिवासी समुदायों को लाभान्वित कर आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाना है। कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देशन में जिले के विभिन्न विकास खण्डों में अभियान अंतर्गत शिविरों का आयोजन नियमित रूप से किया जा रहा है। आज विकासखंड भैयाथान के ग्राम बुंदिया, धरमपुर, लक्ष्मीपुर, सुदामानगर, सोनपुर एवं राई में शिविर लगाए गए। वहीं विकासखण्ड ओड़गी के छतरंग, पालकेवरा, घुईडीह एवं बड़वार में भी ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी गई तथा लाभ प्रदान किए गए। विकासखण्ड प्रतापपुर के ग्राम पंपापुर, केरता, जगन्नाथपुर, खडगवाकला, चन्द्रपुर, सुखदेवपुर बोझा म में भी धरती आबा अभियान के तहत शिविर आयोजित कर जनजातीय समुदायों को लाभ पहुंचाया गया। इसी क्रम में विकासखण्ड प्रेमनगर के ग्राम शिवनगर, मेण्ड्रा एवं कांटारोली और विकासखंड रामानुजनगर के ग्राम तिवरागुडी, मकरबंधा, पिवरी एवं बकना में भी शिविरों का आयोजन किया गया।विकासखण्ड सूरजपुर के ग्राम तुलसी मोहनपुर, हरिपुर, मंजीरा,छतरपुर, रामेश्वरपुर एवं पोडिपा में में भी शिविरों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी और लाभार्थियों को सेवाएं प्रदान की गईं। धरती आबा अभियान के इन शिविरों में संबंधित विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी रही। उल्लेखनीय है कि विगत दिवस शिविर कार्यक्रम में आधार कार्ड के 56, आयुष्मान कार्ड के 71, सिकल सेल परीक्षण के 63, जनधन खातों के 08, जाति प्रमाण पत्र के 76, निवास प्रमाण पत्र के 74, राशन कार्ड के 103, मनरेगा जॉब कार्ड के 31, उज्ज्वला योजना अंतर्गत 07, किसान क्रेडिट कार्ड के 18, पीएम किसान सम्मान निधि के 19, पीएम मातृत्व वंदन योजना के 20, वृद्धावस्था पेंशन के 32, विधवा पेंशन के 08, दिव्यांग पेंशन के 02 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। शिविर में कुल 588 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!